कोरोना लॉकडाउन में सोनू सूद एक मसीहा के तौर पर उभरकर सामने आये हैं। सबसे मुश्किल घड़ी में उन्होंने अनगिनत लोगों की मदद की। दूसरे शहरों और राज्यों में अटके-भटके मजदूरों को उनके गृह राज्यों और नगरों में भेजा। सिर्फ़ देश ही नहीं विदेश में फंसे लोगों की भी मदद की। सोनू की मदद की इतनी कहानियां सामने आ चुकी हैं कि हैरानी होती है, वो यह सब कैसे कर पाते हैं। सोनू ने अब ख़ुद इस बात का खुलासा किया कि उन्हें एक दिन में मदद के लिए विभिन्न सोर्सेज़ से कितने संदेश मिलते हैं।
सोनू के ट्वीट के अनुसार, आज उन्हें 1137 हेल्प मैसेज मेल के ज़रिए आए हैं, जबकि 19000 फेसबुक से, 4812 इंस्टाग्राम से और 6741 मैसेज ट्विटर के ज़रिए मिले हैं। सोनू ने आगे लिखा कि हेल्प मैसेज की औसतन यह वो संख्या, जो मदद के लिए मुझे मिलते हैं। इंसानी सीमाओं के मद्देनज़र हर किसी तक पहुंचना नामुमकिन है। फिर भी अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करता हूं। अगर मुझसे आपका मैसेज छूट गया है तो क्षमाप्रार्थी हूं।