HomeUttar PradeshAgra15 घंटे की सनसनी फैलाने के बाद इटावा से बस मिली, सभी...

15 घंटे की सनसनी फैलाने के बाद इटावा से बस मिली, सभी यात्री सुरक्षित

गुरुग्राम से 34 यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही डबल डेकर निजी स्लीपर बस मंगलवार रात आगरा में हाईजैक कर ली गई। एक्सयूवी सहित दो गाड़ियों से आए बदमाशों ने ग्वालियर-मथुरा हाईवे को जोड़ने वाले दक्षिणी बाईपास के रायभा टोल प्लाजा पर बस को ओवरटेक कर रोक लिया। चार बदमाश बस को ले गए जबकि, अन्य बदमाशों ने बस के चालक व दो परिचालकों को अपने कब्जे में ले लिया। उन्हें चार घंटे बाद जिले में ही छोड़ दिया। बुधवार सुबह चालक और दोनों परिचालकों ने थाने जाकर सूचना दी तो तीन राज्यों में सनसनी फैल गई। 15 घंटे बाद बस इटावा से बरामद हो गई। सभी यात्री सकुशल मध्य प्रदेश के छतरपुर में पहुंच गए हैं। उन्हें तीन जगह बसों में शिफ्ट किया गया। हाईजैक की जाने वाली बस ग्वालियर की कल्पना ट्रैवल्स की है। घटना के पीछे लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।उत्तर प्रदेश के आगरा में करीब 15 घंटे की सनसनी फैलाने के बाद आखिरकार हाइजेक बस को बरामद कर लिया गया है। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे हाइजेक बस इटावा के बलरइ थाना क्षेत्र के लखेरे कुआं पर ढाबे पर बस बड़ी मिली है। बस को मंगलवार रात साढ़े दस बजे आगरा के न्यू दक्षिणी बाईपास से हाइजेक कर लिया गया था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से 34 यात्रियों को लेकर ग्वालियर की कल्पना ट्रेवल्स की बस मंगलवार शाम 5 बजे चली थी। रात 10.30 बजे आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास से जाइलो सवार बदमाश आये। चालक और परिचालक को नीचे उतार कर अपनी गाड़ी में डाल लिया।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments