HomeUttar PradeshAgraचोर की दाढ़ी में तिनक, रक्षक ही फंस गए बीयर प्रकरण में,...

चोर की दाढ़ी में तिनक, रक्षक ही फंस गए बीयर प्रकरण में, दर्ज हुइ FIR

एटा में बीयर प्रकरण में आबकारी निरीक्षक और तीन आरक्षियों व एक रिटायर्ड कर्मचारी के खिलाफ चोरी की एफआइआर दर्ज कराई गई है। संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देश पर पहुंची टीम ने सरकारी गोदाम से बीयर की पेटियां बरामद की थीं। इसके बाद यह एफआइआर जिला आबकारी अधिकारी ने दर्ज कराई।

Advertisements
Advertisements

9 अगस्त को तड़के अलीगढ़ के अतरौली से बीयर लेकर कन्नौज जा रहा ट्रक शहर में जीटी रोड पर डिबाइडर पर चढ़कर विद्युत खंभे से टकराकर पलट गया था। जिसमें काफी बीयर की पेटियां नष्ट हो गईं थीं। इसके बाद बची हुईं बीयर की पेटियां आबकारी गोदाम तक पहुंच गईं। इस मामले की जब शिकायत हुई तो जांच के लिए संयुक्त आयुक्त आबकारी रविशंकर पाठक ने सह संयुक्त आयुक्त डीके गुप्ता को जांच के लिए एटा भेजा था। उन्होंने मामले की तहकीकात की तो गोदाम में 776 बीयर की कैन सही सलामत और 1800 डेमेज मिलीं। जिसकी बरामदगी भी विभागीय टीम ने कर ली। इसके बाद सह आयुक्त ने मामले की जांच रिपोर्ट संयुक्त आबकारी आयुक्त को सौंपी। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार ने आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह, आरक्षी टीपू सुल्तान, जितेंद्र सिंह, योगेश कुमार तथा एक रिटायर्ड आरक्षी के खिलाफ बीयर चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, अब पुलिस मामले की विवेचना करेगी। विभागीय कार्रवाई के बारे में उच्च अधिकारी ही निर्णय लेंगे।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments