CoronaVirus संक्रमण का आगरा में हर दिन आने वाले नए केसों का ग्राफ 30 से ऊपर बना हुआ है। इस रफ्तार से हर तीन दिन में नए रोगियों की संख्या 100 से ज्यादा बढ़ रही है। गुरुवार को दिनभर में 36 नए केस आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2245 पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को 32 केस आए थे। वहीं अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1797 हो चुकी है। कोरोना से आगरा में मृतक संख्या 102 है। नए कोरोना केसेज को देखते एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या मेंं बड़ा इजाफा हुआ है, ये 134 से बढ़कर 155 हो चुके हैं, वर्तमान में 346 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 73,713 लोगों की जांच हो चुकी है। एक दिन में 1895 लोगों की जांच की गई है। स्वस्थ होने की दर 80.04 फीसद पर आ गई है।