HomeEducationबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नामांकन की तिथि बढ़ी, अब ये है अंतिम तिथि

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नामांकन की तिथि बढ़ी, अब ये है अंतिम तिथि

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहली मेरिट लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स के नामांकन की तिथि 7 अगस्त, 2020 से 12 अगस्त, 2020 तक निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसे बढ़ा कर 17 अगस्त, 2020 तक निर्धारित कर दिया गया है। पहली मेरिट सूची में चयनित स्टूडेंट्स, अब ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) के माध्यम से इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में 17 अगस्त तक नामांकन करा सकते हैं।

Advertisements

बता दें कि बोर्ड ने सभी स्कूलों को प्रत्येक दिन के नामांकित छात्र-छात्राओं का विवरण अगले दिन तक ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही बिना किसी देरी के सूचना को अपने नोटिस बोर्ड पर लगाने का निर्देश भी दिया है। बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 7 अगस्त, 2020 को जारी की गई थी। इसके साथ ही, बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट भी जारी की थी। बिहार बोर्ड ने कहा था कि जिन स्टूडेंट्स को पहली मेरिट लिस्ट में चयनित किया गया है, उन्हें 7 अगस्त से 12 अगस्त, 2020 के बीच नामांकन लेना होगा।

Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments