HomeUttar PradeshAgraसर्वर बना मुसीबत, आगरा में राशन वितरण की जगह चले पत्थर

सर्वर बना मुसीबत, आगरा में राशन वितरण की जगह चले पत्थर

एत्माद्दोला क्षेत्र के नवल गंज स्थित राशन की दुकान पर शनिवार की सुबह सर्वर डाउन होने के बाद ग्राहक भड़क गए। वे हंगमा करने लगे विक्रेता व कार्ड धारक सर्वेश देवी के बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर में कार्ड धारक की और से कुछ लोग आ गए और विवाद बढ़ गया। दोनों तरफ से हुई मारपीट में दोनों पक्ष से युवक और युवती घायल हो गए। ग्राहकों के द्वारा दुकान पर पथराव भी किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया ।

न्यू आगरा निवासी अजय अग्रवाल की राशन की दुकान नवल गंज में बीएसए फैक्ट्री के सामने स्थित है। शनिवार की सुबह दुकान पर राशन लेने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। 100 से अधिक कार्ड पर वितरण हो चुका था, लेकिन सर्वर गड़बड़ करने लगा।उसी समय सीता नगर निवासी सर्वेश देवी पत्नी महेश चंद अपने पुत्र प्रदीप के साथ राशन लेने पहुँच गए । सर्वेश देवी का अंगूठा मैच न होने पर दुकानदार ने कल दोबारा आने को कह दिया। इसी बात पर विवाद हो गया ।

Advertisements
Advertisements

दुकान में मौजूद विक्रेता के सहयोगी ने कार्ड धारक को दुकान से बाहर निकाल दिया। इसी से नाराज कार्डधारक के साथ आए युवक ने अन्य साथियों को बुला लिया। दोनो ओर से मारपीट हुई, और मारपीट के दौरान सर्वेश देवी का हाथ टूट गया वही राशन डीलर के पुत्र विवेक का सर फट गया । कुछ लोगो द्वारा दुकान पर पत्थर फेंकने से भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । दोनो ओर से दो दो लोगो को हिरासत में लिया गया है और मेडिकल कराया जा रहा है। एआरओ विमल सिकरवार ने बताया सर्वर की गड़बड़ी के कारण विवाद हुआ। वीडियो में कुछ लोग दिख रहे है जिन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। मामले की जांच की जा रही है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाही कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments