HomeUttar PradeshAgraलाइव आगरा कोणवीरस न्यूज़ अपडेट: बच्‍चों को बचाइए कोरोना वायरस के वार...

लाइव आगरा कोणवीरस न्यूज़ अपडेट: बच्‍चों को बचाइए कोरोना वायरस के वार से

CoronaVirus संक्रमण को लेकर जो बार-बार एडवाइजरी जारी की जा रही हैं, वह सही साबित हो रही हैं। जवान संक्रमण के बाद आसानी से रिकवर कर रहे हैं लेकिन बुजुर्गों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है। वहीं बच्‍चों को भी कोरोना वायरस के वार से बचाना जरूरी हो गया है। अब तक आगरा में बच्‍चे सुरक्षित थे लेकिन जुलाई में लगातार ऐसे मामले आए हैं, जहां बच्‍चे इस वायरस के शिकार बने हैं। इससे पहले बुधवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक दिन भर में 21 मामले आए थे, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1557 पर पहुंच गई है। इससे पहले मंगलवार को 19 नए केस रिपोर्ट हुए थे। वहीं एक और मौत होने से मृतक संख्‍या 95 हो गई है। वहीं बुधवार को 14 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1284 हो चुकी है। वर्तमान में 179 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 0000 लोगों की जांच हो चुकी है। मंगलवार तक 36112 लोगों के सैंपल लिए जा चुके थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 82.47 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन 86 हो गए हैंं।

11 साल की बच्‍ची सहित 21 नए केस

कोरोना संक्रमित 82 साल के कैंसर मरीज की मौत हो गई। बुधवार को 11 साल की बच्‍ची सहित कोरोना के 21 नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1557 हो गई है। वहीं, 14 मरीजों केा ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब 179 मरीज भर्ती हैं।

Advertisements
Advertisements

82 साल के बेलनगंज निवासी कैंसर मरीज के कोरोना संक्रमित होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। उनकी कीमोथैरेपी भी चल रही थी, यहां तबीयत बिगडती चली गई और मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 95 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 11 साल की शाहगंज क्षेत्र निवासी बालिका, 35 साल के बालूगंज निवासी हेल्थ वर्कर, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 28 साल की देव जीत यमुना कॉलोनी निवासी महिला मरीज, 43 साल के असोपा हॉस्पिटल गैलाना के मरीज, 45 साल के आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती 46 साल के वीके पुरम कॉलोनी शाहगंज निवासी मरीज, 31 साल के शिव पुरी कॉलोनी निवासी मरीज और 47 साल के एमीनेंट रेजीडेंसी दयालबाग निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 31 साल की बोदला बिचपुरी रोड शाहगंज निवासी गर्भवती महिला मरीज, 60 साल की खतेना निवासी महिला मरीज, 54 साल के नोर्थ रेलवे कॉलोनी निवासी मरीज, 60 साल की जगदीश पुरा निवासी मरीज, बल्केश्वर निवासी 44 साल के मरीज और 55 साल की महिला मरीज, 64 साल के न्यू आगरा, 52 साल के सदर, 36 साल के बरौली अहीर निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

जुलाई में सर्वाधिक एक दिन में 21 केस

जुलाई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढी है, अप्रैल और मई की तरह से कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं। हर रोज 14 से 17 तक कोरोना के केस आ रहे थे। ऐसे में बुधवार को जुलाई में सर्वाधिक 21 केस आए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments