HomeUttar PradeshLIVE AGRA CoronaVirus News Update: अब सात साल की बच्‍ची और उसका...

LIVE AGRA CoronaVirus News Update: अब सात साल की बच्‍ची और उसका परिवार बना शिकार, कुल केस 1536

CoronaVirus संक्रमण की ताजा शिकार सात साल की बच्‍ची और उसके परिवार के सदस्‍य बने हैं। इससे पहले भी तीन, चार और छह साल के बच्‍चे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ये मामले इस बात का उदाहरण हैं कि बेशक अनलॉक हो चुका है लेकिन एहतियात बरतना न छोड़ें। बच्‍चों को लेकर कोई लापरवाही न करें। इससे पहले कोरोना के नए केसों में मंगलवार रात तक एक बार फिर उछाल दर्ज हुआ था। मंगलवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक दिन भर में 19 मामले आए थे, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1536 पर पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 16 नए केस रिपोर्ट हुए थे। कोई और मौत न होने से मृतक संख्‍या 94 ही है। वहीं मंगलवार को 16 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1270 हो चुकी है। वर्तमान में 172 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 36112 लोगों की जांच हो चुकी है। सोमवार तक 35410 लोगों के सैंपल लिए जा चुके थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 82.68 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन 85 हो गए हैंं।

Advertisements

सात साल की बच्‍ची सहित तीन परिवारों के सात संक्रमित, 19 नए केस

Advertisements

सात साल की बच्‍ची, उसके पिता सहित तीन परिवार के सात स्वजनों के साथ मंगलवार को कोरोना के 19 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1536 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित स्वजन के संपर्क में आने से 39 साल के युवक और उनकी सात साल की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई है। ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार की 40 साल की महिला और 18 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, लॉयर्स कॉलोनी निवासी 46 साल की महिला, उनके 21 और 20 साल के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती 65 साल के फ्रेंडस आशियाना खंदारी रोड निवासी मरीज, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 42 साल के कर्मयोगी कमला नगर निवासी मरीज, 58 साल की कांता नगर न्यू आगरा निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 33 साल की आवास विकास कॉलोनी निवासी महिला मरीज, 54 साल की कमला नगर निवासी महिला मरीज, 32 साल के रामबाग निवासी मरीज, 55 साल के जगदीशपुरा निवासी मरीज, 53 साल के एत्माउददौला निवासी मरीज, 45 साल के फतेहाबाद निवासी मरीज, 16 साल के मधु नगर निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

16 मरीज डिस्चार्ज, 172 भर्ती

कोरोना संक्रमित 16 मरीजों को ठीक होने पर मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 1270 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 172 मरीजों का इलाज चल रहा है, 94 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।

04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।

06 जुलाई- 11 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।

07 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1324, 90 की मौत, 1087 लोग हुए ठीक।

08 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1341, 91 की मौत, 1091 लोग हुए ठीक।

09 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1357, 91 की मौत, 1099 लोग हुए ठीक।

10 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1374, 91 की मौत, 1115 लोग हुए ठीक।

11 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1388, 92 की मौत, 1130 लोग हुए ठीक।

12 जुलाई- नौ नए, कुल कोरोना संक्रमित 1397, 92 की मौत, 1137 लोग हुए ठीक।

13 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1411, 93 की मौत, 1154 लोग हुए ठीक।

14 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1427, 93 की मौत, 1166 लोग हुए ठीक।

15 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1439, 94 की मौत, 1180 लोग हुए ठीक।

16 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1454, 94 की मौत, 1201 लोग हुए ठीक।

17 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1468, 94 की मौत, 1213 लोग हुए ठीक।

18 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1486, 94 की मौत, 1229 लोग हुए ठीक।

19 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1501, 94 की मौत, 1245 लोग हुए ठीक।

20 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1517, 94 की मौत, 1254 लोग हुए ठीक।

Advertisements

21 जुलाई- 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1536, 94 की मौत, 1270 लोग हुए ठीक।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments