HomeUttar PradeshAgraछत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान, पुलिस ने...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान, पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग

पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए साथियों की याद में अब नक्सलियों ने 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा उदनपुर मार्ग पर बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाए हैं और सड़क पर नारे भी लिखे हैं। घटना के बाद पुलिस ने भी क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी है।

Advertisements

पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए अपने सभी साथियों को अमर शहीद बताते हुए नक्सली हर साल शहीदी सप्ताह मनाते हैं। नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने पर्चे फेंके हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार सर्चिंग कर रहे हैं, जिसके चलते नक्सलियों पर दबाव बन रहा है। यही वजह है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लगताार कार्रवाई से परेशान नक्सलियों ने अब शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है।

Advertisements
Advertisements

सुरक्षा बल के जवान जिले के अंदरनी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात हैं। उनकी नक्सलियों से अक्सर मुठभेड़ होती रहती है। जिले के अंतागढ़, दुर्गूकोंदल व बांदे क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल के जवान लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में नक्सलियों के साथ-साथ कोरोना से भी लड़ना जवानों के लिए चुनौती बना हुआ है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments