HomeUttar Pradeshबरहन में खनन के तीन वाहन पकड़े

बरहन में खनन के तीन वाहन पकड़े

एत्मादपुर के सीओ अतुल सोनकर के निर्देशन में गुरुवार की देर रात खनन माफिया पर शिकंजा कसा गया। चौकी इंचार्ज छलेसर विमल कुमार की संयुक्त टीम ने कुरगवां के मजरा नगला बरी से दो डम्पर और एक जेसीबी को जब्त किया। खास बात यह रही कि बरहन पुलिस को इस छापेमारी की जानकारी नहीं दी गई।

Advertisements

विधायक की शिकायत पर नहीं हुई थी कार्रवाई:

Advertisements

पिछले दिनों बरहन क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के चार लगातार वीडियो वायरल होने पर विधायक रामप्रताप सिंह चैहान ने चिंता जताई थी। बरहन पुलिस को खनन के बारे में अवगत कराया था। लेकिन उनके कहने पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी।

Advertisements

जहां खनन वहां पुलिस निष्क्रिय: अहारन चौकी से खुशालपुर तीन किमी दूर है। आंवलखेड़ा चौकी से खांडा, जामपुर चार किमी तो कनराऊ दस किमी है। थाना क्षेत्र से खेड़ी अडू दो व कुरगंवा तीन किमी दूर है। वहां धड़ल्ले से खनन हो रहा है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments