बाह। शुक्रवार सुबह क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर बाह के बस अड्डे का हाल देखने पहुंचे। परिसर में जानलेवा गड्ढे और कीचड़ देखकर उन्होंने कहा कि बसों की तो छोड़ो, यहां जेसीबी भी पलट जाये। टायलेट में गंदगी, दरकी दीवारें और दुर्गंध देख स्थानीय रोडवेज कर्मियों को फटकार लगाई। हैंडपंप भी खराब था। टंकी से जनरेटर पर पानी गिर रहा था। यह देख उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी सूरत में बरदाश्त नहीं होगी। प्रवेश द्वार पर भरे गंदे पानी पर पनपे मच्छर देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि आठ दिन में बदहाली दूर नहीं हुई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
आठ दिन में सुधारे जाएं बाह बस अड्डे के हालत
Advertisements
Advertisements