कोख के सौदागर गैंग का मास्टरमाइंड नोएडा का डॉक्टर विष्णुकांत है। वह नेपाल की रहने वाली अस्मिता का पति है। डॉ. विष्णुकांत 12 साल से सरोगेसी, अंडाणु और शुक्राणु खरीदने का धंधा कर रहा है। तीन साल से अवैध तरीके से इस कार्य में लगा है। अस्मिता पति का साथ देती है। वह भी नोएडा में रह रही है। एजेंट आनंद राहुल सारस्वत ने पुलिस कस्टडी रिमांड में की गई पूछताछ में खुलासा किया है। पुलिस ने डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह पहले ही पत्नी सहित फरार हो चुका है।
मंगलवार को पुलिस ने दिल्ली निवासी आनंद राहुल को रिमांड पर लिया। पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की। इसके बाद नोएडा लेकर गई थी। इसके बाद पुलिस उसे सिलीगुड़ी लेकर जाएगी। इस गिरोह ने दिल्ली और सिलीगुड़ी में बच्चे बेचे हैं। 19 जून को फतेहाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने कोख के सौदागर गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा था।