HomeUttar PradeshAgraबिजली बिल में मिलेगी राहत, अगले माह से उपभोक्ताओं को ये मिलने...

बिजली बिल में मिलेगी राहत, अगले माह से उपभोक्ताओं को ये मिलने जा रही सुविधा

जिन व्यापारी व उद्योग वाले उपभोक्ताओं ने जून में अपना पूर्ण बिल जमा नहीं किया है। वह 31 जुलाई तक बिल जमा करके फिक्सड/डिमांग चार्ज में छूट का लाभ ले सकते हैं। उन्हें यह छूट एक बार ही अगस्त के बिल में मिल सकेगी।

Advertisements

अनलॉक-2 में बिजली उपभोक्‍ताओं को बहुत बड़ी राहत मिलने जा रही है। वाणिज्‍य श्रेणी के उपभोक्‍ता लॉकडाउन के बाद से जो मांग कर रहे थे, उस मांग को उत्‍तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने आखिरकार सुन ही लिया है। पहले तो तीन माह तक लॉकडाउन फिर अब सप्‍ताह में दो दिन की बंदी ने दुकानदारों की कमर तोड़ दी थी।

Advertisements

उप्र पॉवर कार्पोरेशन ने व्यवसायिक उपभोक्ता और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के एक महीने के बिल में लगने वाले फिक्सड/डिमांड चार्ज में छूट दी है। इनमें उपभोक्ताओं को 30 जून तक पूर्ण बिल जमा करना था, लेकिन अधिकांश उपभोक्ता किसी कारण वश बिल जमा करने असमर्थ रहे। उप्र पॉवर कार्पोरेशन में जून में चार लाख उपभोक्ताओं ने ही छूट का लाभ लिया है। इसके बाद व्यापारिक संगठन उप्र पॉवर कार्पोरेशन से पुन: छूट प्रदान करने की मांग करने लगे। इस पर उप्र पॉवर कार्पोरशन ने छूट प्रदान करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी है। अब जो उपभोक्ताओं 31 जुलाई तक अपना संपूर्ण बिल जमा करेगा। उन्हें अगस्त में बिल में फिक्सड/डिमांड चार्ज की छूट दी जाएगी।

इन्हें मिलेगी छूट

व्यवसायिक उपभोक्ता, दुकानदार, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, मैरेज होम, कोचिंग इंस्टीट्यूट और एलएमवी-6 शेणी (लघु एवं मध्यम उद्योग, जो 75 किलोवाट भार से कम के हैं) एवं एचवी-2 (75 किलोवाट से ज्यादा भार वाले वृहद एवं भार उद्योग), एचवी-1 (वाणिज्यिक) के उपभोक्तांओं को छूट का लाभ मिलेगा।

ताजनगरी में इन्हें मलेगी छूट

Advertisements

आगरा में 15 हजार उपभोक्ताओं को छूट का लाभ मिलेगा। इसमें पचास 30 फीसद उपभोक्ता ही लाभ ले चुके हैं। आगरा के व्यवसायिक, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को लगभग नौ करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments