शनिवार- रविवार दो दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को भी इस सप्ताह छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने सोमवार को पारंपरिक कैलाश मेले का अवकाश घोषित कर दिया है। हांलाकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस वर्ष आगरा में लगने वाले चारों महादेव के मेले नहीं लग रहे हैं और न ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के पट खोले गए हैं। लेकिन परंपरा का निर्वाहन करते हुए जिलाधिकारी ने 20 जुुुुुुलाई सोमवार का अवकाश घोषित कर दिया है।
सावन के तीसरे सोमवार को कई दशकों से आगरा में कैलाश मंदिर का मेला लगता आ रहा है। ये मेला सबसे बड़ा होता है। क्योंकि कैलाश मंदिर आगरा- मथुरा हाईवे पर स्थित है तो रविवार शाम से पूरा वाहनों के लिए बंद कर दिया जाता है। कैलाश मेले की तैयारी कई दिन पहले से होने लग जाती हैं लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण मेला रद कर दिया गया है। मान्यता अधिक होने के कारण जिस मंदिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे इस बार वो मंदिर सुनसान रहेगा। सिर्फ सेवायत ही मंदिर में पूजा अर्चना का कार्य करेंगे। इधर शनिवार और रविवार को मिनी लॉकडाउन रहने के कारण बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे। अब सोमवार को भी पारंपरिक अवकाश के कारण छुट्टी की घोषणा कर दी गई है तो सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। इससे सरकारी कर्मचारियों को एक साथ तीन की छुट्टी इस सप्ताह मिलेगी। जिलाधिकारी पीएन सिंह का कहना है कि कैलाश मेले का अवकाश सदैव से ही होता आया है। इस बार भी इस परंपरा को निभाया जाएगा। हांलाकि न मंदिर खुलेगा और न ही मेला लगेगा। लोग अपने घरों पर रहकर ही भगवान शिव की आराधना करें और कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं।