योगगुरु रामदेव का दावा है कि पतंजलि उत्पादों से टर्नओवर दस हज़ार करोड़ से भी ज्यादा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामदेव ने कहा कि 100 फीसदी के रफ्तार से पतंजलि के उत्पादों की बिक्री बढ़ रही है.. साथ ही उन्होंने अफवाहों पर भी सफाई दी. साधना के लिए जाने जाने वाले स्वामी रामदेव अब मार्केट के शहंशाह बनने की राह पर हैं. हरिद्वार से हरद्वार तक पहुंचने की इस जिद में जुनून भी है और जोश भी. रफ्तार भी है और सोच भी.
Advertisements
Advertisements