केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आज (बुधवार) को 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार लखनऊ के मेधावी छाए रहे। शहर के रानी लक्ष्मीबाई (आरएलबी) मेमोरियल स्कूल के अभिषेक कुमार यादव ने 98.4 % हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। वहीं, बेटियां भी कदम से कदम मिलाती दिखाई दी। लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजे की छात्रा सारा सिंह ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस वृंदावन शाखा की आयुषी अवस्थी ने 97.6% हासिल किये।
बारहवीं के नतीजों की तरह सीबीएसई ने दसवीं के परिणामों को भी सरप्राइज देते हुए अचानक घोषित कर दिया। हालांकि, बोर्ड की ओर से 15 जुलाई तक परिणाम जारी करने की बात कही गई थी।अभिषेक यादव बताते हैं कि स्कूल में टीचर जो भी पढ़ाती थीं उसे बहुत ध्यान से पढ़ता था। फिर घर आकर रिवीजन करता था। प्री-बोर्ड एग्जाम में भी बहुत अच्छी तरह तैयारी की। स्कूल से आने के बाद ट्यूशन जाता था। थोड़ी देर खेलता था और टीवी देखता था। शाम को छह से आठ बजे तक पढ़ता था। फिर रात को खाना खाने के बाद दस बजे से दो घंटे पढ़ता था। एनसीआरटी की किताबों से थ्योरी तैयार करें अधिकतम सवाल इसमें से आते हैं। मेरा सपना आइआइटी करना और आइएएस बनना है। परिवार में पिता लल्लन यादव पीएसी में कांस्टेबल, मां गृहिणी और एक बड़ा भाई भी दसवीं में है।