Advertisement
HomeUttar PradeshAgraनिमोनिया के आठ केस बदले कोरोना में, कुल हुए 1427

निमोनिया के आठ केस बदले कोरोना में, कुल हुए 1427

CoronaVirus संक्रमण के कुल केसों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है। शहर में अब भी एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो कोरोना वायरस को बहुत हल्‍केपन में ले रही है। ताजा स्थिति ये है कि निमोनिया होने के बाद कोरोना अपना शिकार बना रहा है। मंगलवार रात तक 16 नए मामले सामने आए थे, इनमें से आठ निमोनिया के मरीज थे। यानि सीधे तौर पर संकेत ये हैं कि बदलते मौसम में खतरा भी बढ़ना वाला है। शहर में बुधवार सुबह तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1427 पर आ चुकी है। इससे पहले सोमवार रात तक 14 मामले सामने आए थे। वहीं बुधवार को मृतक संख्‍या 93 पर टिकी है। हालांकि एसएन मेडिकल कॉलेज में दयालबाग निवासी बुजुर्ग महिला की मृत्‍यु हुई है, पर इन्‍हें अभी प्रशासनिक आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। वहीं मंगलवार को 12 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1166 हो चुकी है। वर्तमान में 168 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 31437, सोमवार तक 30510 लोगों के सैम्पल हुए थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 81.71 फीसद पर आ गई है। नए केसों के सामने आने से वर्तमान में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 87 हो गए हैंं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments