कोरोना वायरस और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत गांव-गांव न सिर्फ साफ-सफाई होगी बल्कि फॉगिंग और सेनेटाइजेशन भी होगा। इसके लिए स्वच्छता टीमों को तैयार किया गया है। कोविड-19 और संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू) का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शासन स्तर से विशेष स्वच्छता अभियान के निर्देश हैं। जिले की सभी 695 ग्राम पंचायतों में इस अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कूड़े निस्तारण के साथ-साथ नालियों की सफाई भी की जाएगी। इसके साथ ही गली-गली फॉगिंग और सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी कराया जाएगा। तालाब और नालियों के किनारे एंटीलार्वा का भी छिड़काव होगा, जिससे कि मच्छर आदि न पनपने पाएं। इस शनिवार और रविवार को यह विशेष अभियान चला था। अब 31 जुलाई तक यह अभियान जारी रहेगा। शासन के निर्देश पर हर शनिवार और रविवार को बंदी के अवसर पर इस अभियान को वृहत स्तर पर चलाया जाएगा। गांवों और कस्बों के बाजारों पर विशेष ध्यान रहेगा। हाल ही में आए अपर प्रमुख सचिव हेमंत राव ने भी बैठक कर इस संबंध में पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। बता दें कि आगरा में संक्रमण के कुल केसों का आंकड़ा 1400 को पार कर गया है। सोमवार रात 14 नए मामले आने पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1411 पर आ चुकी है। इससे पहले रविवार रात तक नौ मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को एक और मौत होने से मृतक संख्या 93 हो चुकी है। नए केसों के सामने आने से वर्तमान में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 83 हो गए हैंं। ऐसे में प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। कोरोना और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 31 जुलाई तक विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा। साफ-सफाई के साथ-साथ फॉगिंग और सेनेटाइजेशन भी कराया जाएगा।