Advertisement
HomeUttar Pradeshफीरोजाबाद में होटल संचालक के अपहरण के प्रयास से फैली सनसनी

फीरोजाबाद में होटल संचालक के अपहरण के प्रयास से फैली सनसनी

फीरोजाबाद में हाईवे पर होटल संचालक के अपहरण के प्रयास की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इनोवा सवार चार युवकों को पकड़ लिया। जांच में मामला ओवरटेक को लेकर हुई मारपीट का निकला। दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए युवकों को छोड़ दिया है।

उसायनी स्थित पार्क इन होटल के संचालक रामकुमार गुप्ता मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे कार द्वारा फीरोजाबाद से होटल पर आ रहे थे। आरोप है कि राजाकाताल के निकट पीछे से आई इनोवा सवार चार युवकों ने कार के आगे गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया और जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। विरोध पर मारपीट कर दी। मौका पाकर वह शोर मचाते हुए राजाकाताल चौकी पहुंच गए। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चारों युवकों को पकड़ लिया। अपहरण के प्रयास की सूचना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में मामला गाड़ी ओवरटेक को लेकर हुए विवाद का निकला। जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। चौकी प्रभारी राजाकाताल राजीव चित्रांश का कहना है कि अपहरण के प्रयास की बात गलत है। मामला ओवरटेक को लेकर मारपीट का था। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। जिसके बाद पकड़े गए चारों युवकों को छोड़ दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments