CoronaVirus संक्रमण के कुल केसों का आंकड़ा 1400 को पार कर गया है। सोमवार रात 14 नए मामले आने पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1411 पर आ चुकी है। इससे पहले रविवार रात तक नौ मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को एक और मौत होने से मृतक संख्या 93 हो चुकी है। वहीं सोमवार को 17 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1154 हो चुकी है। वर्तमान में 164 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 30510 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, इनमें से रविवार तक 29929 लोगों के सैंपल हुए थे। स्वस्थ होने की दर 81.8 फीसद पर आ गई है। नए केसों के सामने आने से वर्तमान में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 83 हो गए हैंं।
कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को 75 साल के बुजुर्ग मरीज, गर्भवती महिला सहित 14 नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1411 पहुंच गई। 17 मरीज डिस्चार्ज किए गए। दयालबाग निवासी 59 साल के मधुमेह रोगी में कोरोना की पुष्टि होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। यहां तबीयत बिगडती चली गई और मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 93 मरीजों की मौत हो चुकी है। रैंडम सैंपल लेने पर 75 साल के प्रताप नगर निवासी मरीज, 48 साल के अंसल टाउन बरौली अहीर शमसाबाद रोड निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 50 साल की मोती कटरा निवासी महिला मरीज, 25 साल की गर्भवती महिला की कोरोना की जांच कराई गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। निमोनिया से पीडित 52 साल के नोर्थ ईदगाह कॉलोनी निवासी मरीज, 58 साल के पिनाहट बाह निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव है।
आपरेशन से पहले जांच कराने पर 63 साल के ब्रज विहार कमला नगर निवासी मरीज, 52 साल के ताजगंज निवासी मरीज, 24 साल की नगला परसौली निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 52 साल की ताजगंज निवासी महिला मरीज, 50 साल के मरीज, 29 साल के बालाजीपुरम शाहगंज निवासी मरीज, 39 साल के न्यू आदर्श नगर निवासी मरीज और 68 साल की प्रेम भवन निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।