Advertisement
HomeEntertainmentअमिताभ बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन कोरोना पॉजिटिव, जया-ऐश्‍वर्या की रिपोर्ट नेगेटिव

अमिताभ बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन कोरोना पॉजिटिव, जया-ऐश्‍वर्या की रिपोर्ट नेगेटिव

महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को हल्का संक्रमण है। एंटीजन टेस्ट से दोनों के संक्रमित होने का पता चला था, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्टाफ के सदस्यों का भी टेस्ट कराया गया था, जिसमें जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्टाफ के सदस्यों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके बताया कि वह और उनके पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों में कोरोना के माइल्ड (हल्के) लक्षण मिले हैं। हमने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है। हम आप सभी से शांत रहने की अपील करते हैं। हम बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के संपर्क में हैं। इससे पहले महानायक ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने दस दिन के भीतर उनसे मुलाकात करने वालों से भी अपना परीक्षण कराने का आग्रह किया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अमिताभ और अभिषेक को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए थे।

अमिताभ बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन को हल्‍का बुखार हुआ था, जिसके बाद दोनों ने एंटीजन(Antigen) टेस्‍ट कराया था। इस टेस्‍ट में दोनों पॉजिटिव आए, जिसके बाद अमिताभ और अभिषेक डॉक्‍टर्स की सलाह पर नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट हो गए। बताया जा रहा है कि अभिषेक खुद गाड़ी चलाकर नानावटी अस्‍पताल पहुंचे। अस्‍पताल सूत्रों ने बताया कि अमिताभ और अभिषेक अस्‍पताल में पहुंचकर एक बार फिर कोरोना वायरस टेस्‍ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अगले 24 घंटों में आ जाएगी। हालांकि, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से जब अमिताभ और अभिषेक की तबीयत के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने बताया कि दोनों एसिम्टोमेटिक (Asymptomatic) हैं। ज्‍यादा कोई लक्षण नहीं हैं। एसिम्टोमेटिक में ज्‍यादा घबराने की आवश्‍यकता नहीं होती है, ऐसे मरीज जल्‍द ही ठीक हो जाते हैं। हालांकि, उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन की उम्र और पुरानी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को लेकर जरूर चिंता व्‍यक्‍त की है।

अमिताभ बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद ट्वीटर के जरिए इसकी जानकारी दी। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मेरी कोरोना वायरस संक्रमण जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन को सूचित कर रहा हूं। परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं। जांच के नतीजों का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं, उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें।’ वहीं, अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हम दोनों में ही बहुत हल्के लक्षण पाए गए थे। हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। हमने सभी जरूरी प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है। हमारे परिवार व बाकी स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि धैर्य बनाए रखें और डरें नहीं, शुक्रिया।’

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments