मौसम का पूर्वानुमान देने वाली एजेंसियां लगातार आगरा में थंडर स्टार्म दिखाकर सुबह दिल को तसल्ली देती हैं। दिन में बादल सूरज को ढंकते भी है लेकिन बिना बरसे ताजनगरी से विदा ले जाते हैं। आलम ये है कि पड़ोसी जिले फीरोजाबाद और मैनपुरी में अच्छी बारिश हो रही है आगरा की धरती प्यास बुझाने को बेताब है। शनिवार को बादल छाने की उम्मीद है लेकिन बारिश हल्की-फुल्की ही हाेगी।
शनिवार को शहर में अधिकतम 37 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह आठ बजे से तेज धूप निकलने की वजह से आर्द्रता का स्तर बढ़कर 60 फीसदी पर आ गया है। नहाने के तुरंत बाद पसीना बह रहा है। वह तो गनीमत है कि लॉकडाउन के चलते लोग आज घरोंं पर हैं। एसी चलाकर सुकून की सांस ले रहे हैं। यूवी इंडेक्स भी अधिकतम स्तर पर पहुंचते हुए 11 पर है।