HomeUttar PradeshAgraरात से पसरा सन्‍नाटा सुबह भी न टूटा, नहीं होगी दूध और...

रात से पसरा सन्‍नाटा सुबह भी न टूटा, नहीं होगी दूध और दवा की परेशानी

आगरा XMT News- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार रात दस बजे से 55 घंटे के लिए तमाम गतिविधियों पर प्रतिबंध लग गया है। रात से पसरा सन्‍नाटा, सुबह होने के बाद भी नहीं टूटा है। पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए रात 10 बजे से सड़कोंं पर घूमते वाहन चालकोंं के चालान भी काटने शुरू कर दिए थे। दरअसल जनता कर्फ्यू की तरह से अनलॉक-दो में तीन दिन के लिए जिले के सभी कार्यालय, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि पूर्णत: बंद रहेंगे।

Advertisements

आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़ जनसामान्य का आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। यह प्रतिबंध सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा लेकिन इस अवधि में दवा और दूध की आपूर्ति सुचारु रहेगी। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने इस संबंध में शुक्रवार को दिन में ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए। शासन के निर्देश के तहत बाजार नहीं खुलेंगे लेकिन मेडिकल की दुकानें खुलेंगी। दूध की आपूर्ति भी बाधित नहीं होगी। माल वाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंधत नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। इनके किनारे स्थित पेट्रोल पंप एवं ढाबे खुले रहेंगे।
जिले में चिकित्सीय आवश्यकताओं को छोड़कर जनसामान्य का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। रेलों से आने वाले यात्री अपने यात्रा टिकट को ही पास मानते हुए अपने घर तक जा सकते हैं।

Advertisements

निरंतर चालू रहने वाली इकाइयां खुलेंगी

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर चालू रहने वाले निर्माण औद्योगिक कारखाने चालू रहेंगे। उक्त के लिए संबंधित औद्योगिक इकाई स्वामी, प्रबंधन द्वारा अपने स्तर से अपने कर्मचारियों को पास जारी किए जाएंगे। उक्त पास दिन में केवल दो बार सुबह दस बजे से पूर्व इकाई तक आने तथा शाम छह बजे से पूर्व वापस जाने के लिए अनुमन्य होगा।
कोविड 19 से पीड़ित को छोड़, लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना पहली बार के लिए 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक हो सकता है। दूसरी बार के लिए 500 रुपये से 1000 हजार रुपये तथा दूसरी बार के बाद प्रत्येक उल्लघंन या पुनरावृत्ति के लिए एक हजार रुपये भुगतना पड़ सकता है।
मास्क न लगाने पर भी जुर्माना

किसी व्यक्ति द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा न लगाने या थूकने पर जुर्माना लग सकता है। पहली और दूसरी बार के लिए 100 रुपये, तीसरी बार तथा इसकी पुनवृत्ति पर हर बार 500 रुपये जुर्माना।

लंबी बंदी की आशंका, बाजारों में रही भीड़

Advertisements

तीन दिन की बंदी को देखते हुए शुक्रवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को आशंका है कि कहीं पहले की तरह बंदी को लंबा न बढ़ा दिया जाए। ऐसे में लोगों ने रोजमर्रा के जरूरत के सामने की खरीदारी की। थोक बाजार के साथ स्थानीय बाजारों में शाम तक भीड़ रही। थोक बाजार मोतीगंज में लोगों की भीड़ हो गई थी। बाजार में थोक से ज्यादा फुटकर खरीदकरों की संख्या ज्यादा थी। अधिकांश लोग घर के लिए दाल, मसाले, चावल आदि खरीद रहे थे। दुकानदार मोहित ने बताया कि आम दिनों की तुलना में दोगुनी भीड़ रही। अधिकांश लोगों ने 15-20 दिन के हिसाब से खरीदारी की है। लोगों के मन में आशंका है कि फिर से लंबी बंदी न हो जाए। ऐसे में बाद में परेशानी न हो ऐसे में एक साथ सामान ले लिया है। मोतीगंज से आगे दरेसी बाजार में भी अच्छी खासी भीड़ थी। यहां पर भी फुटकर खरीददार ही ज्यादा था। लंगडे़ की चौकी निवासी दीपक जैन ने बताया कि घर के लिए राशन लेने आए हैं। अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो परेशानी नहीं होगी। श्रीमोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष रमनलाल गोयल ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा भीड़ ज्यादा रही।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments