HomeUttar PradeshAgraक्रेग ब्रेथवेट अर्धशतक लगाकर आउट हुए, वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा

क्रेग ब्रेथवेट अर्धशतक लगाकर आउट हुए, वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा

इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच एजेस बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। आज यानी शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। दूसरे दिन के 57/1 स्कोर के बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी जारी है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोस्टन चेज और ब्रुक्स मौजूद हैं।

Advertisements
Advertisements

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम इंग्लैंड ने जो सोचा था वो नहीं हुआ और टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम की हालत बुरी हो गई। जो रूट के नहीं रहने का असर साफ तौर पर टीम पर दिखा और कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने 6 विकेट झटके जबकि शेनन गैब्रियाल ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी कप्तान बेन स्टोक्स ने खेली और 43 रन बनाए।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments