इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच एजेस बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। आज यानी शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। दूसरे दिन के 57/1 स्कोर के बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी जारी है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोस्टन चेज और ब्रुक्स मौजूद हैं।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम इंग्लैंड ने जो सोचा था वो नहीं हुआ और टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम की हालत बुरी हो गई। जो रूट के नहीं रहने का असर साफ तौर पर टीम पर दिखा और कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने 6 विकेट झटके जबकि शेनन गैब्रियाल ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी कप्तान बेन स्टोक्स ने खेली और 43 रन बनाए।