HomePoliticsयूनिवर्सिटी के एग्जाम को लेकर राहुल गांधी बोले, परीक्षाएं रद कर पास...

यूनिवर्सिटी के एग्जाम को लेकर राहुल गांधी बोले, परीक्षाएं रद कर पास किए जाएं स्टूडेंट्स

कोरोना महामारी के दौरान यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय में फाइनल परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। यूजीसी के इस फैसले का जम कर विरोध हो रहा है। वहीं, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाएं कराए जाने को लेकर यूजीसी के फैसले को निराधार बताया है।

Advertisements

शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण ने बहुत लोगों को नुकसान पहुंचाया है। स्टूडेंट्स को इस महामारी के दौरान स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में बहुत कष्ट सहना पड़ रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आइआइटी ने कॉलेजों की परीक्षाएं रद करके बच्चों को प्रमोट कर दिया है। वहीं, यूजीसी परीक्षाएं कराकर छात्रों के लिए संकट का महौल खड़ा कर रही है। राहुल ने आगे कहा कि यूजीसी को परीक्षाएं  रद करके, पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर छात्रों को पास करना चाहिए।

Advertisements

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने ट्विटर पर स्पीक अप स्टूडेंट्स का कैंपेन लॉन्च किया है। जिसमें उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि आइये #SpeakUpForStudents campaign से जुड़ें।

Advertisements

बता दें कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 6 जुलाई के अपने आदेश में कहा है कि परीक्षाएं सितंबर के अंत में करायी जाएंगी। गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments