कोरोना महामारी के दौरान यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय में फाइनल परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। यूजीसी के इस फैसले का जम कर विरोध हो रहा है। वहीं, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाएं कराए जाने को लेकर यूजीसी के फैसले को निराधार बताया है।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण ने बहुत लोगों को नुकसान पहुंचाया है। स्टूडेंट्स को इस महामारी के दौरान स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में बहुत कष्ट सहना पड़ रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आइआइटी ने कॉलेजों की परीक्षाएं रद करके बच्चों को प्रमोट कर दिया है। वहीं, यूजीसी परीक्षाएं कराकर छात्रों के लिए संकट का महौल खड़ा कर रही है। राहुल ने आगे कहा कि यूजीसी को परीक्षाएं रद करके, पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर छात्रों को पास करना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने ट्विटर पर स्पीक अप स्टूडेंट्स का कैंपेन लॉन्च किया है। जिसमें उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि आइये #SpeakUpForStudents campaign से जुड़ें।
बता दें कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 6 जुलाई के अपने आदेश में कहा है कि परीक्षाएं सितंबर के अंत में करायी जाएंगी। गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।