HomeUttar PradeshAgraराहत की बात, ताजनगरी में रिकवरी रेट 80 फीसद से ऊपर

राहत की बात, ताजनगरी में रिकवरी रेट 80 फीसद से ऊपर

CoronaVirus संक्रमण के मामले ताजनगरी में राहत की बात येे है कि यहां ठीक होने वालों की रफ्तार भी अच्‍छी है। कोरोना संक्रमण के बाद अब तक सही होने वालों की संख्‍या 1100 के करीब पहुंच चुकी है। इससे पहले गुरुवार रात आई रिपोर्ट मेंं 16 नए केस सामने आए थे, अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1357 पर आ गई है। इससे पहले बुधवार को 17 नए केस रिपोर्ट हुए थे। मृतक संख्‍या 91 पर ही टिकी है। वहीं गुरुवार को आठ लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1099 हो चुकी है। वर्तमान में 167 एक्टिव केस शहर में हैं। गुरुवार तक 28294 लोगों के सैंपल हुए, इससे पहले बुधवार तक 27685 लोगों की जांच हुई थी। स्‍वस्‍थ होने की दर 80.99 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में 76 एक्टिव कंटेनमेट जोन हैं।अनलॉक टू में कोरोना के केस तेजी से बढने लगे हैं, एक से नौ जुलाई तक कोरोना के 130 नए केस आए हैं। इसमें चार दिन और 19 दिन के बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments