HomeUttar Pradeshविकास दुबे के एनकाउंटर पर प्रभात की दादी बोलीं- सब गांव वालों...

विकास दुबे के एनकाउंटर पर प्रभात की दादी बोलीं- सब गांव वालों को ही मार दे पुलिस

आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में वांछित रहे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा और शुक्रवार की सुबह मोस्टवांटेड विकास दुबे का एनकाउंटर की सूचना बिकरू गांव पहुंचते ही सन्नाटा छा गया है। गांव में की गलियों में मरघट जैसा सूनापन छाने के साथ ग्रामीणों ने चुप्पी साध ली। वहीं प्रभात की दादी ने कहा है कि पुलिस ने बहुत गलत किया है, अब सब गांव वालों को ही मार दे।

Advertisements
Advertisements

बिकरू गांव में आठ पुलिस कर्मियों के हत्यारोपित दुर्दांत विकास दुबे के उज्जैन में पकड़े जाने के बाद सुबह कानपुर में एनकाउंटर की खबर ने गांव में आठ दिन से चल रही सनसनी को मरघट जैसे सन्नाटे में बदल दिया है। ग्रामीणों को कुरेदरने का प्रयास किया तो सभी ने चुप्पी साध ली। एक-दो लोगों ने हमसे कुछ न पूछौ, पुलिस से पूछौ। इस बीच आगे आईं एक दिन पहले मुठभेड़ में मारे गए प्रभात मिश्रा की दादी रामकली ने कहा कि पुलिस बहुत गलत कर रही है। जब विकास ने समर्पण कर दिया था तो उसे क्यों मार डाला। अब पुलिस पूरे गांव के लोगों को ही मार दे। विकास के एनकाउंटर को लेकर सवाल पूछने पर उनमें आक्रोश नजर आया। गांव वालों ने कहा, हम का बताई, जो पूछे का हो तो पुलिस ते पूछौ। इटावा में पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए प्रवीण उर्फ बऊआ दुबे के पिता ओम प्रकाश ने कहा कि जरा सी नासमझी से हुई घटना के बाद बिकरू गांव बर्बाद हो गया। उनके बेटे को भी पुलिस ने मार दिया, अब अब बुढ़ापे के दिन कैसे कटेंगे।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments