कासगंज के सिढ़पुरा के प्रभारी एडीओ पंचायत रिश्वत मांगने के आरोप में फंस गए हैं। बीते दिनों फेसबुक पर वीडियो वायरल होने के बाद में प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन्हें निलंबित कर सहावर से संबद्ध कर दिया है तथा पूरे मामले की जांच सिढ़पुरा बीडीओ को सौंपी है।
मामला एक राशन की दुकान से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रभारी एडीओ पंचायत सत्येंद्र वर्मा गांव अगनपुर के सचिव भी हैं। एक राशन की दुकान का प्रस्ताव हुआ था, जिसकी पत्रावली ब्लॉक पर ही थी। इस संबंध में ग्राम सभा की बैठक में पारित प्रस्ताव के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। कई दिन से आवेदक ब्लॉक के चक्कर काट रहा था। वीडियो ब्लॉक में स्थित दफ्तर का है, जिसमें कई बार एडीओ द्वारा पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है। रुपये न होने पर कहा जा रहा है कि घर से ले आओ, तभी कागज मिल पाएंगे। आवेदक ने वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। इस वीडियो के वायरल होने पर ब्लॉक में भी अफरा-तफरी मच गई तथा डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने सत्येंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया।