HomeUttar PradeshAgra13 नये केस के बाद 1295 हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

13 नये केस के बाद 1295 हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

ताजनगरी का प्रशासन इस बात की खैर मना रहा है कि बीते पखवाड़े में नए कोरोना मरीजों की संख्‍या दोगुनी होने में 60 दिन का समय लगा, जो शुरुआती दौर में काफी तेजी से बढ़े थे। बरहाल अगर सिर्फ जुलाई की ही बात करें तो केस अब रोज दहाई की संख्‍या में आ रहे हैं। इतना जरूर हुआ है कि लोग अपने बचाव के प्रति जागरूक हो चुके हैं। मास्‍क, ग्‍लव्‍स और सेनेटाइजर के साथ शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है लेकिन पुराने बसे बाजार और शहर की बस्तियां का हाल आज भी चिंता पैदा करने वाला है। हो ये भी सकता है कि ताजनगरी कुल कोरोना संक्रमितों के मामले में 1300 का आंकड़ा रविवार रात तक पूरा कर ले। CoronaVirus के रविवार रात को 13 नए केस आने से शहर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1295 पर आ चुका है। वहीं 6 और लोगों के स्‍वस्‍थ होने से ठीक होने वालों की संख्‍या 1059 हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक शहर में 90 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है। इससे पहले शनिवार को दिनभर में 15 मामले आए थे। वर्तमान में 146 एक्टिव केस शहर में हैं। रविवार शाम तक 25850 सैंपल हो चुके हैैं।
81 साल के बुजुर्ग सहित कोरोना के 15 नए केस

Advertisements

कोरोना के शनिवार को 15 नए केस आए थे। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 1282 हो गई है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के 8 मरीज हैं, एक 81 साल के मरीज भी हैं। निमोनिया से पीडित अजीत नगर कॉलोनी निवासी 81 साल के मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। निमोनिया से पीडित 61 साल के नेहरे नगर निवासी मरीज, एक निजी अस्पताल में भर्ती निमाेेनिया से पीडित 64 साल के मरीज, निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती कराए गए 72 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 70 साल के पिनाहट निवासी मरीज, 29 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज 30 साल के निमोनिया से पीडित बरौली अहीर ताजगंज निवासी मरीज, 38 साल के मरीज, 42 साल के अजीत नगर खेरिया मोड निवासी मरीज, 72 साल के नोर्थ ईदगाह कॉलोनी निवासी मरीज, 39 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज, 74 साल के मरीज, 70 साल के टीकरी निवासी मरीज और 45 साल के गोपालपुरा शमसाबाद निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

Advertisements

6 मरीज डिस्चार्ज, 146 मरीज हैं भर्ती

कोरोना संक्रमित 6 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब 146 मरीज भर्ती हैं। वहीं, 1059 मरीज ठीक हो चुके हैं।

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।

Advertisements

04 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments