जून का महीना पूरा होने की ओर है। मार्च से शुरू हुुुए कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम की बजाय मर्ज बढ़ता ही जा रहा है। तीन महीने पूरे हो चुके हैं और चौथा भी पूरा होने की ओर है। इस अवधि में ताजनगरी में भी कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1200 पूरा हाेने की ओर बढ़ रहा है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़कर 100 होने की ओर है। एक तरह से ये मान लीजिए कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक इस वायरस के साए में ही जीने की आदत डाल लेनी होगी। CoronaVirus को लेकर बुधवार रात को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 09 नए मामले सामने से अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1166 पर पहुंच गई है। वहीं बुधवार को एक और बुजुर्ग की जान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते चली गई थी, इससे आगरा में अब तक मृतक संख्या 82 पर पहुंच चुकी है। बुधवार तक नौ मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक आगरा में 974 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 111 एक्टिव केस शहर में हैं। बुधवार तक 19728 सैंपल हो चुके हैं, इससे मंगलवार तक 19389 सैंपल हो चुके थे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 84.04 % पर आ गई है।