HomeUttar PradeshPUBG मोबाइल गेम का टास्क पूरा न होने से अवसाद में युवक...

PUBG मोबाइल गेम का टास्क पूरा न होने से अवसाद में युवक ने फांसी लगा जान दी

युवाओं के लिए पबजी गेम घातक होता जा रहा है, गेम खेलने पर टास्क पूरा न होने पर युवा अवसाद में जाकर आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। शहर में एक सप्ताह के अंदर दूसरी ऐसी घटना सामने आई है, पहले कल्याणपुर और अब महाराजपुर में पबजी गेम युवक की जान का दुश्मन बन गया। टास्क पूरा न होने पर उसने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। मोबाइल गेम की वजह से पहले भी कई युवा अपनी जान दे चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

महाराजपुर निवासी 21 वर्षीय शिव सैनी पिता जय प्रकाश की मौत के बाद से ब्रह्मदेव मंदिर के बाहर पूजन व प्रसाद सामग्री की दुकान लगाता था। स्वजनों ने बताया कि वह रात-दिन पबजी गेम खेलता रहता था। शनिवार रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार छत पर सोने चला गया। सुबह जब मां सोकर उठी तो नीचे कमरे में बेटे का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक पबजी गेम का लती था। पबजी में टास्क पूरा नहीं होने के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments