छत्तीसगढ बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम कुछ ही मिनटों में घोषित कर देगा। छात्रों को अपने परिणाम देखने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा। परिणाम एवं स्कोर कार्ड रिजल्ट पोर्टल पर results.gov.in/cgresults पर जारी होंगे। इस वर्ष की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में क्रमश: 3.87 लाख और 2.72 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने कल ही जानकारी दी थी कि रिजल्ट की घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जाएगी।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को चेक करने के लिए छात्रों को रिजल्ट पोर्टल पर results.gov.in/cgresults विजिट करने के बाद अपने सम्बन्धित कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर और सिक्यूरिटी कोड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र अपना स्कोर कार्ड और रिजल्ट देख पाएंगे।