HomeUttar PradeshAgraकोरोना से मौत का आंकड़ा भी शतक पूरा करने की ओर

कोरोना से मौत का आंकड़ा भी शतक पूरा करने की ओर

अनलाॅॅॅक होने के बाद बहुत से लोग ये मानने लगे कि कोरोना वायरस का कहर आगरा से खत्‍म हो गया। यह गलतफहमी बड़ी भारी पड़ सकती है। बीते करीब 15 दिन का ग्राफ यदि देख लें तो आगरा में हर दिन दो से तीन मृत्‍यु सिर्फ कोरोना वायरस की वजह से ही रिपोर्ट हो रही है। धीरे-धीरे कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 79 पर आ गया। यह भी शतक बनाने की ओर है। सोमवार को फिर ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के चलते दो मौत रिपोर्ट हुई थीं। बीते सप्‍ताह लगातार तीन दिन तक तीन-तीन मौत दर्ज हुईं। वहीं दिनभर में आठ नए मरीज आनेे से CoronaVirus के कुल संक्रमित 1147 हो चुके हैं। इससे पहले रविवार रात सात नए केस सामने आए थे। सोमवार को 16 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक अागरा में 953 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 116 एक्टिव केस शहर में हैं। सोमवार तक 19109 सैंपल हो चुके हैं, इससे पहले रविवार तक 18797 सैंपल लिए जा चुके थे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 83.16 % पर आ गई है। सोमवार को दर्ज हुईं मौतों में एक 83 वर्ष एवं 61 वर्ष के पुरुष हैं। आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि सावधानी न रखने वाले इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments