चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान ने अंतिम तीन स्पर्शोन्मुख (Asymptomatic) रोगियों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन से छुट्टी दे दी है। इन तीनों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया गया था, जिसमें इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक वुहान के स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को बताया कि सोमवार तक शहर में स्पर्शोन्मुख का कोई मामला नहीं था। आयोग ने कहा कि तीनों एसिम्प्टोमेटिक मामलों का न्यूक्लिक एसिड परीक्षणों में नकारात्मक रिजल्ट आया था। इसके बाद तीनों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन से छुट्टी दे दी गई है। वुहान शहर में न्यूक्लिक एसिड परीक्षण की शुरूआत की गई है। इसके तहत 14 मई से 1 जून के बीच किए गए टेस्टों में 300 स्पर्शोन्मुख संक्रमण, साथ ही 1,174 करीबी संपर्क के मामले सामने आए हैं जिसके बाद इनको क्वारंटाइन किया गया। आयोग ने कहा कि 300 स्पर्शोन्मुख व्यक्तियों से किसी अन्य के संक्रमित होने की जानकारी नहीं है। सोमवार तक शहर में COVID-19 का कोई संदिगध या कंफर्म केस नहीं था। मंगलवार तक, चीन में कोरोना के कुल 83,221 मामले और 4,634 मौतें दर्ज की गई हैं।