Advertisement
HomeEntertainmentप्रवासी मजूदरों को घर पहुंचा रहे सोनू सूद के नाम पर जालसाजी

प्रवासी मजूदरों को घर पहुंचा रहे सोनू सूद के नाम पर जालसाजी

लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने यहां-वहां भटके प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। अपने ख़र्च पर उन्हें बसों और फ्लाइट के ज़रिए उनके गृह राज्यों में भेज रहे हैं। इसको लेकर सोनू सूद की जमकर तारीफ़ की जा रही है, मगर इस बीच कुछ लोग उनके नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं और डोनेशन मांग रहे हैं। ठगों ने बाकायदा सोनू के नाम पर एक फंड बना दिया है।स सोनू ने ऐसे किसी मामले के संज्ञान में आने पर सावधान रहने और पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाने की अपील की है।

सोनू ने ट्विटर पर एक पोस्ट की, जिसमें इस ठगी से संबंधित एक जानकारी दी गयी है। इस पोस्ट में सोनू की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए डोनेशन की मांग की गयी है। जालसाज़ों ने सोनू सूद मजदूर हेल्प फंड एकाउंट ऑफ़ ग्रुप सोनू सूद बना दिया है।

इसके बाद एक एकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी दिया गया है। बैंक का नाम नहीं है, मगर सितावली मुंबई ब्रांच लिखा गया है। गूगल पे का नम्बर भी दिया है। इसमें एक मोबाइल नम्बर भी दिया गया है, जिस पर एक व्यक्ति का नाम लिखकर उसे सोनू का असिस्टेंट बताया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments