ज्यादातर कार कंपनियां ने देशभर में पिछले महीने से ही अपना संचालन शुरू कर दिया है। हालांकि, अप्रैल महीने में जीरो कारों की बिक्री के बाद संचालन शुरू होने के बावजूद लॉकडाउन में गाड़ियों की खरीदारी उतनी बेहतर देखने को नहीं मिली जितनी सामान्य दिनों में मिलती है। किसी भी कार ने पिछले महीने 5,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार नहीं किया क्योंकि यूनिट्स पूरी इंडस्ट्री के मुकाबले काफी नीचे थीं। ऐसे में अब ग्राहकों को अपने शोरूम में खींचने के कोशिश में Renault सहित प्रमुख कार निर्माता कंपनियां विभिन्न लाभ और छूट प्रदान कर रही हैं। अधिकांश लाभ पिछले महीने की पेशकश के समान ही दिया जा रहा है। Renault की गाड़ियों पर मिलने वाला यह लाभ 30 जून तक मान्य है। Renault अपनी Triber पर चुनिंदा कर्मचारियों के लिए 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। ग्रामीण इलाकों के लिए जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए स्पेशल 10,000 रुपये का लाभ दे रही है। ग्राहक ग्रामीण इलाकों में भी कॉर्पोरेट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस या अतिरिक्त रेनो मॉडल खरीदने पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। कुल मिलाकर इस गाड़ी पर 30,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है।
Renault जून महीने में इन गाड़ियों पर दे रही अधिकतम 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट
Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES