कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में पहले लॉकडाउन का एलान किया था। लॉकडाउन ने देशवासियों की ज़िंदगी बड़े पैमाने पर प्रभावित की। लॉकडाउन के प्रभावों को संजोकर रखने के लिए फ़िल्ममेकर भरतबाला ने एक शॉर्ट फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म की ख़ासियत यह है कि यह शॉर्ट फ़िल्म उस ख़ामोशी और खालीपन को दिखाएगी, जो लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में पसरा रहा।
उठेंगे हम शीर्षक से बनी 10 मिनट की शॉर्ट फ़िल्म 6 जून को रिलीज़ की जा रही है। इस फ़िल्म में भरतबाला ने 14 राज्यों के गांवों और शहरों के सन्नाटे को कैप्चर किया है। एक बातचीत में भरतबाला ने बताया कि जब 24 मार्च को लॉकडाउन का एलान किया गया तो ज़हन में ख्याल आया कि इस दौरान पूरे भारत को कवर करना चाहिए। खालीपन को दिखाना चाहिए। एक ही जगह जहां लाखों लोग जमा होते थे। वहां पूरी ख़ामोशी छा गयी। इसको याद रखना होगा। भरतबाला ने बताया कि एक साथ 15 टीम इस पर काम रही थीं।