Advertisement
HomeLife Style330 रुपये बढ़ा TVS ग्रुप की इस company के शेयर का भाव,...

330 रुपये बढ़ा TVS ग्रुप की इस company के शेयर का भाव, कभी ₹36 थी कीमत, एक खबर से आया तगड़ा उछाल

TVS Srichakra Share Price ताइवान की कंपनी के साथ हुए अहम करार के बाद टीवीएस श्रीचक्र के शेयरों (TVS Srichakra Shares) में तेजी आई है। कंपनी के प्रति शेयर का भाव आज 330 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। टीवीएस श्रीचक्र यूरोग्रिप ब्रांड के नाम से टायर्स का निर्माण करती है।

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच TVS ग्रुप की एक कंपनी का शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। दरअसल, कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक विदेशी कंपनी के साथ हुए अहम करार के बाद आई है। टीवीएस श्रीचक्र के शेयरों (TVS Srichakra Shares) का भाव आज 330 रुपये से ज्यादा बढ़ गया।

कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसके शेयरधारकों के लिए बड़ी राहत है क्योंकि, टीवीएस श्रीचक्र के स्टॉक्स में पिछले एक साल से गिरावट देखी जा रही है। बीते एक वर्ष में इस कंपनी के शेयरों ने 25 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

TVS Srichakra के शेयरों में क्यों आई तेजी?

टीवीएस श्रीचक्र, यूरोग्रिप ब्रांड के नाम से टायर्स का निर्माण करती है। इस कंपनी ने होंडा ताइवान के साथ पार्टनरशिप की है, और आधिकारिक तौर पर होंडा ताइवान के सेल्स-आफ्टर सर्विस नेटवर्क में इंटीग्रेटेड हो गया है। यह डेवलपमेंट कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव है। इसी वजह से शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

लंबी अवधि में दिया बेहतर रिटर्न

पिछले 5 सालों में टीवीएस श्रीचक्र के शेयरों ने 130 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि अधिकतम अवधि में इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा 80 गुना (8134%) कर दिया है। फिलहाल, कंपनी के मौजूदा शेयरों की कीमत 3211 रुपये है। साल 1999 में इस कंपनी के शेयरों की कीमत महज 36 रुपये थी।

टीवीएस ग्रुप की कंपनी

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड (STL) टीवीएस समूह की कंपनी है, जो ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है। टीवीएस श्रीचक्र अपने प्रीमियम रबर प्रोडक्ट्स, विशेष रूप से दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए टायर बनाने के लिए जानी जाती है।

 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights