Advertisement
HomeUttar PradeshAgra1000 संक्रमितों की तरफ बढ़ रहा आगरा, 48 मौत

1000 संक्रमितों की तरफ बढ़ रहा आगरा, 48 मौत

ताजनगरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्‍या अब 1000 के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। अनलॉक होने के बाद नए रोगियों की संख्‍या में इजाफा होना शुरू हो चुका है। खतरा उन लोगों को ज्‍यादा है, जो किसी न किसी काम से घर से बाहर निकल रहे हैैंं, वे अपने साथ संक्रमण लेकर घर आ रहे हैं। दूसरी मुसीबत उन बुजुर्गों के लिए है, जो किसी बीमारी से ग्रसित होकर अस्‍पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं और वहां कमजोर इम्‍युनिटी पावर के चलते कोरोना संक्रमण का शिकार बन रहे हैं। आगरा में अब तक 48 मौत हो चुकी हैं, उनमें से अधिकांश वे बुजुर्ग ही हैं, जो अस्‍पताल पहुंचे और हालत बिगड़ी। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक Corona Virus के 15 नए संक्रमित मिले हैं। इससे कुल संख्‍या 945 पर आ गई है। शुक्रवार को 09 डिस्‍चार्ज होने से कुल स्‍वस्‍थ लोग 811 हैं। अब शहर में 86 एक्टिव केस हैं।शहर में अब तक 14531 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से जारी होने वाली रिपोर्ट में गणना का तरीका शुक्रवार को अलग रहा है। एक्टिव केस, मृतक संख्‍या और स्‍वस्‍थ लोगों का आंकड़ा जोड़ते हुए कुल केस 945 दर्शाए गए हैं। जबकि इससे पहले 937 केस गुरुवार रात तक थे, इनमें यदि 15 ताजा मामले जोड़ें तो यह संख्‍या 952 पर पहुंचती है। इस बाबत जानकारी दी गई है कि इनमें से सात मामले अपने गृह जनपद में स्‍थानांतरित किए गए हैं। गुरुवार को 13 नए मामले सामने आए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments