कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढऩे के बीच लॉकडाउन-5.0 में मिल रही छूट के साथ प्रदेश सरकार सावधानी भी बरत रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में आगे की योजना तैयार करने के साथ सावधानी व सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरतना आवश्यक है। प्रदेश में सभी जगह पर धर्म स्थलों को खोले जाने से पहले प्रशासन व पुलिस धर्म स्थलों के प्रबंधन से जुड़े लोगों को सभी सावधानियां सुनिश्चित करने की जानकारी दे। इस दौरान सभी धर्म स्थल पर सेनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में धर्म स्थलों को खोले जाने से पूर्व प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण धर्म स्थलों के प्रबन्धन से जुड़े लोगों से संवाद बनाते हुए उन्हेंं सभी सावधानियां सुनिश्चित करने की जानकारी दें।