HomeUttar PradeshAgraगुजरात में कोरोना का कहर, 510 नए मामले; 19119 संक्रमित

गुजरात में कोरोना का कहर, 510 नए मामले; 19119 संक्रमित

गुजरात में बीते 24 घंटे में 510 नए मामले सामने आने के बाद हडकंप मच गया है, पहली बार यहां इतने अधिक मामले सामने आये हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार यहां एक दिन में 35 लोगों की मौत दर्ज की गयी और 344 लोग ठीक होने के बाद घर भेज दिये गये। राज्‍य मेंं अब तक कुुुल 19119 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

गुजरात सरकार के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 2,39,911 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें से 19,119 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्‍य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 510 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में सामने आ रहे हैं, शुक्रवार को यहां 324 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। सूरत में 67, वडोदरा में 45, गांधीनगर में 21, मेहसाणा में 9, पाटण और जामनगर में 6-6, वलसाड़ में 5, भावनगर और अमरेली में 4-4, खेड़ा, भरुच और सुरेन्द्र नगर में 3-3, डांग में 2, बनासकांठा, राजकोट, अरवल्ली, साबरकांठा, छोटाउदयपुर, जूनागढ़, नवसारी और देवभूमि द्वारका में एक-एक मामला सामने आया है।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments