HomeUttar PradeshAgraदो और मौत से मृतक संख्‍या पहुंची 47 पर, कुल आंकड़ा 937

दो और मौत से मृतक संख्‍या पहुंची 47 पर, कुल आंकड़ा 937

Corona Virus का अब तक सबसे ज्‍यादा कहर बुजुर्गों पर टूटा है। बेशक चर्चा ये है कि आगरा में वायरस का स्‍वभाव ज्‍यादा एग्रेसिव नहीं लेकिन यह बुजुर्गों के लिए जानलेवा ही साबित हो रहा है। गुरुवार तक दो और मौत होने से मृृृृतक संख्‍या 47 पर आ चुकी है। इनमें से अधिकांश बुजुर्ग ही हैं। जो किसी और मर्ज का इलाज कराने अस्‍पताल पहुंचे और कोरोना वायरस का ग्रास बनकर काल का शिकार बन गए। दूसरी तरफ एक बार फिर प्रतिदिन आने वाले नए मामलों का ग्राफ तेजी पकड़ता नजर आ रहा है। 13 नए मामले एक दिन में सामने आने के बाद कुल संख्‍या 937 पर चुकी है। तीन लोगों के स्‍वस्‍थ होने 802 लोग सही हुए हैं और शुक्रवार सुबह तक शहर में 81 एक्टिव केस हैं। गुरुवार तक शहर में 14250 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इधर निजी क्षेत्र की एक प्रमुख महिला स्‍त्री रोग विशेषज्ञ के भी संक्रमित पाए जाने से डॉक्‍टर कम्‍युनिटी में भी कोरोना वायरस को लेकर चिंता है। बुधवार को देश-दुनिया में न्‍यूरो सर्जरी के लिए प्रसिद्ध चिकित्‍सक कोरोना पॉजीटिव आए थे।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments