उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर संचालित अमूल स्टाल की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख मौके पर तैनात एएसआई और कांस्टेबल फौरन हरकत में आ गए। दुकान के अंदर जाकर देखा तो आग सुलग रही थी। मौके पर आग पर काबू पा लिया गया। आरपीएफ पोस्ट कमांडर प्रवीण कुमार ने बताया कि देर रात प्लेटफार्म पर संचालित एक दुकान के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। एएसआई विरेंद्र कुमार व कांस्टेबल शशि भूषण पांडेय ने नजदीक जाकर देखा तो अंदर आग सुलग रही थी। दोनों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बुझाने में जुट गए। स्टाल संचालक को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया। बिजली कनेक्शन काटकर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग को समय रहते बुझा दिया गया। जिससे जन व धन की हानि नहीं हुई है।