सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता नरेश शर्मा की गिरफ्तारी से नाराज भाजपाइयों ने बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली सेक्टर-24 का घेराव कर कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की। करीब तीन घंटे तक थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद करीब तीन बजे भाजपाई थाने से हटे। डीसीपी नोएडा संकल्प शर्मा का कहना है कि पुलिस के खिलाफ बिना आधार के आपत्तिजनक ट्वीट करने पर जांच के बाद गिरफ्तारी की गई थी। नियमानुसार उन्हें थाने से जमानत दी गई है। थाने के बाहर हुए प्रदर्शन के मामले में साक्ष्य एकत्रित किये गए हैं। जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा।
वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस कार्यकर्ता का बेवजह उत्पीड़न कर रही है।अपनी ही सरकार में सड़क पर भाजपाईभाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अगुवाई में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे सैकड़ों कार्यकर्ता कोतवाली सेक्टर-24 पहुंचे और गेट के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। करीब तीन घंटे तक वहां धरना व नारेबाजी चलती रही। उनका कहना था कि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को बेवजह गिरफ्तार किया है। कार्यकर्ता को ससम्मान छोड़ा जाए और कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हो।