गुरुवार यानी 5 जून से वेब सीरीज़ और फ़िल्में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होना शुरू होंगी। एक के बाद कई बेहतरीन फ़िल्मों और सीरीज़ पूरे महीने आपको देखने को मिलेंगी। इसमें अनुराग कश्यप की ‘चोक्ड’ के साथ शूजित सरकार ‘गुलाबो-सिताबो’ भी शामिल है। आइए जानते हैं… 1. गुलाबो सिताबो- गुलाबो सिताबो पहली ऐसी फ़िल्म है, जो थिएटर्स के रिलीज़ के लिए बनी, लेकिन अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म 12 जून को प्रीमियर होगी। इसे शूजित सरकार ने निर्देशित किया है। 2. रसभरी- स्वरा भास्कर स्टारर वेब सीरीज़ रसभरी भी जून में रिलीज़ होने वाली है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह 19 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसमें एक ऐसे स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी अंग्रेजी टीचर से ही प्यार कर बैठता है। सीरीज़ को शांतनु श्रीवास्तव और निखिल नागेश ने निर्देशित किया है।
3. स्पेलिंग द ड्रामा- अमेरिका में होने हाने वाले स्पेलिंग बी टूर्नामेंट को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे इंडियन अमेरिकन बच्चे सबपर छा जाते हैं। यह 3 जून को रिलीज़ होगी।
4. चोक्ड: पैसा बोलता है- अनुराग कश्यप ‘घोस्ट स्टोरीज़’ के बाद अब ‘चोक्ड’ लेकर आए हैं। इस फ़िल्म को उनके नए प्रोडक्शन हाउस गुड बैड फ़िल्म्स ने बनाया है। इसमें नोटबंदी और उसके इर्द-गिर्द की लाइफ दिखाई गई है। इस फ़िल्म सैयामी खेर और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिका में हैं। चोक्ड 5 जून को स्ट्रीम होगी।