प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की रिहाई को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने मथुरा कलक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों को देख कलक्ट्रेट के गेट बंद कर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। गेट खोलकर कांग्रेसी अंदर घुस गए और डीएम को ज्ञापन देने उनके कक्ष पहुंचे। यहां डीएम से कांग्रेसियों की जमकर बहस हुई। बाद में जिलाध्यक्ष समेत नौ कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया। देर शाम कांग्रेसियों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।