कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था रुक-सी गई है। ऐसे में कई देश अब लॉकडाउन के ठीक देकर अर्थव्यवस्था के पहिए को गति देने के लिए कई उपाय कर रहे हैं। अमेरिका भी इन्हीं देशों में से एक हैं, जहां कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों के उन डिजिटल सेवा करों की जांच शुरू करने का फैसला किया है, जिन्हें अमेरिकी टेक कंपनियों को निशाना बनाने के लिए ‘गलत तरीके से’ लागू किया गया है या उस पर विचार किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लाइटहाइजर ने बताया, ‘राष्ट्रपति ट्रंप चिंतित हैं कि हमारे कई व्यापारिक भागीदार हमारी कंपनियों को गलत तरीके से निशाना बनाने के लिए तैयार की गई कर योजनाओं को लागू कर रहे हैं।’ बताया जा रहा है कि जिन अन्य देशों के खिलाफ जांच शुरू की जा सकती है, उनमें ऑस्ट्रिया, ब्राजील, चेक गणराज्य, यूरोपीय संघ, इंडोनेशिया, इटली, स्पेन, तुर्की और ब्रिटेन शामिल हैं।