HomeUttar PradeshAgraकोरोना हो, हॉन्ग कॉन्ग या फिर अमेरिका, विवादों में फंसना चीन की...

कोरोना हो, हॉन्ग कॉन्ग या फिर अमेरिका, विवादों में फंसना चीन की आदत में शुमार

 ये पहला मौका नहीं है जब चीन विवादों में फंसा हो, इससे पहले भी चीन ऐसे कई विवादों में फंसता रहता है और कूटनीतिक बयान जारी करता रहा है। अभी कोरोना वायरस पर सफाई देकर दुनिया को समझाने की कोशिश कर रहा है मगर उसमें कामयाबी नहीं मिली है।

इस बीच भारत के साथ सीमा विवाद पैदा कर दिया है। चीन नेपाल को उकसाता रहता है कि वो भारत के विकास के कामों पर अड़गा लगाए। नेपाल के साथ भारत के रिश्ते अच्छे है उसके बाद वो इन दिनों लिपुलेख दर्रे पर किए जा रहे काम में बाधा पहुंचा रहा है। उधर अक्साई चीन के हिस्से में भारतीय सेना के साथ चीनी सैनिक उलझ रहे हैं। चीन सीमा पर सैनिकों की संख्या को बढ़ाकर डराने की कोशिश कर रहा है।

शक्तिशाली देश अमेरिका ने तो कोरोना को लेकर चीन को बुरी तरह से घेर रखा है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से कई व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए हैं, आयात पर रोक लगा दी है। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर अमेरिका भी चीन को घेर रहा है। यदि विस्तार से देखा जाए तो एक दर्जन से अधिक ऐसे विवादित मामले होंगे जिसमें चीन फंसा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments