पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। पाकिस्तान में एक दिन(24 घंटे) में रिकॉर्ड 4,132 मामले सामने आए हैं। इससे पाकिस्तान में कोरोना के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 80,463 तक पहुंच गया है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार(3 जून) को इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य और सेवा मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में 17,370 सैंपल परीक्षण के बाद नए मामले सामने आए हैं।
पाकिस्तान में सामने आए कुल मामलों में से सिंध में सबसे ज्यादा अब तक 31,086 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद पंजाब में 29,489, खैबर-पख्तूनख्वा में 10,897, बलूचिस्तान में 4,747, इस्लामाबाद में 3,188, गिलगित-बाल्टिस्तान में 779 और गुलाम कश्मीर में इस बीमारी के 289 मरीज सामने आए हैं। पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 67 मरीजों की मौत हुई। इसको मिलाकर पाकिस्तान में अब तक कुल 1,688 लोगों की कोरोवा वायरस के कारण मौत हो चुकी है। वहीं 28,923 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से उबर चुके हैं।