देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और मरीजों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर हो गई है। इससे पहले कंटेनमेंट जोन की संख्या 147 थी। ऐसे में 2 दिन के दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या में 11 का इजाफा हुआ है। वहीं, कंटेनमेंट जोन से अब तक 58 कॉलोनियां या गलियां हॉट स्पॉट से बाहर की जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कुल 216 हॉट स्पॉट बन चुके हैं। पिछले एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। मई में मध्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या में कमी आई थी और यह 80 तक पहुंच गई था, लेकिन जून के पहले सप्ताह में ही संख्या दुगुनी हो गई।वेंटिलेटर पर हैं 92 मरीज
मामले बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों और आइसीयू में भी मरीजों का दबाव बढ़ता जा रहा है। मौजूदा समय में 2819 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें से 92 मरीज आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए हैं। पहली बार इतने मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे जाने की बात समाने आई है।